Asus ZenFone Max Pro M1 हुआ लॉन्च | 16 मेगापिक्सेल , 2 रियर कैमरे और 5000 mAh बैटरी के साथ

    हेलो दोस्तों, Taiwan की जानी मानी कंपनी Asus ने सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Pro M1 से पर्दा हटाते हुए सोमवार को भारत में लॉन्च  कर दिया। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है। अगर हम इस हैंडसेट की खास बात की बात करें तो ग्राहकों को Asus के इस फ़ोन में 18:9 अपर्चर डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, और 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगा। और इसमें एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन 8.1 (OREO) OS  दिया गया है।

    Image result for Asus ZenFone Max Pro M1


    Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत, लॉन्च ऑफर, और उपलब्धता

    आपको बता दे की , Asus ZenFone Max Pro M1 को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। पहली वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ है। जिसकी कीमत मार्किट में ₹. 10,999 है। दूसरी वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। जिसकी कीमत ₹. 12,999 है। और तीसरी वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है। इसकी बिक्री 3 मई 2018 से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ग्राहक इस फ़ोन को ब्लैक और ग्रे कलर में खरीद सकते है।





    आसुस कंपनी ने लॉन्च ऑफर के लिए वोडाफोन के साथ साझेदारी की है। कंपनी का कहना है की वोडाफोन ग्राहकों को 3,200 रुपए तक का फायदा हो सकता है। 199 रुपए या इससे ज्यादा के प्रीपेड प्लान इस्तेमाल करने वाले वोडाफोन ग्राहकों को हर महीने 10GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। ये सुविधा ग्राहकों को एक साल के लिए दी जाएगी। इसके अलावा 399 रुपए या इससे ज्यादा का प्लान लेने वाले वोडाफोन पोस्टपेड यूजर को भी हर महीने 10GB डेटा दिया जायेगा। वोडाफोन पोस्टपेड ग्राहक अगर 499 रुपए से ज्यादा के प्लान लेते है तो उन्हें मुफ्त डेटा के साथ 2 साल  के लिए वोडाफोन रेड शील्ड प्रटेक्शन मिलेगा।


    Asus ZenFone Max Pro M1 Exclusively Only On Flipkart

    Asus ZenFone Max Pro M1 को ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। ये फोन फ्लिपकार्ट  Complete Mobile Protection Plan के साथ आता है। टूटी हुयी स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डैमेज से सुरक्षा मिलेगी। आपको बता दें की ग्राहक को फ्लिपकार्ट की इस सेवा को लेने के लिए 49 रुपए देने होंगे। आसुस का ये फ़ोन ऑफर के तहत है और सिर्फ आसुस का यही हैंडसेट ऑफर में शामिल है। अगर ग्राहक EMI पे इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो सेल के पहले दिन No Cost EMI विकल्प के साथ खरीद सकते है। और पुराने फ़ोन एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1,000 रुपए की छूट दी जाएगी।

    Image result for Asus ZenFone Max Pro M1


    Asus ZenFone Max Pro M1 की Specifications


    ऑसू ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल HD डिस्प्ले 2160 X 1080 पिक्सेल के साथ दिया गया है। इस फ़ोन की अहम खासियत इसकी डिस्प्ले अपर्चर है जो की 18:9 रेश्यो के साथ दिया गया है। बॉडी की बात करे तो इसमें मेटल बॉडी दी गयी है। डुअल सिम वाले ये स्मार्टफोन 2.5D curve ग्लास के साथ आता है। हैंडसेट में ओक्टा - कोर 1.8 GHz स्पीड के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU इंटिग्रेटेड है। इसके अलावा Asus ZenFone Max Pro M1 के तीन वैरिएंट है।  3GB , 4GB , और 6GB रैम। 3GB रैम वाले वैरिएंट में 32GB स्टोरेज दिया गया है। वहीँ, 4GB  और 6GB रैम वाले वेरिएंट में 64GB का स्टोरेज दिया गया है। यूजर के जरूरत पढ़ने पर इसे 400GB तक बढ़ाया जा सकता है।



    Asus ZenFone Max Pro M1 - Price In India And Full Specifications

    ये थे Asus ZenFone Max Pro M1 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स। इस स्मार्टफोन की खास फीचर्स के बारे में हमने यहाँ देखा। इसके अलावा अगर आप इस स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके देख  सकते। → 


    General

    Release Date
    Coming Soon (Exp, Release - May)
    Network
    GSM / HSPA / LTE
    4G
    Yes
    SIM
    Dual SIM [Nano Sim, Dual Stand-By]
    Dimension
    159 x 76 x 8.5 mm
    Weight
    180 g
    Form Factor
    Touch Screen





    Asus ZenFone Max Pro M1 Display

    Screen
    5.99 Inches
    Resolution
    2160 X 1080 Pixel
    Type
    IPS LCD Capacitive Touchscreen, 16 M Colors
    Multitouch
    Yes
    Protection
    -


    Hardware, Software & Memory

    Chipset
    Qualcomm SDM636 Snapdragon 636
    Processor
    Octa-Core 1.8 GHz Kryo 260
    O S
    Android 8.1 (Oreo)
    GPU
    Adreno 509
    RAM
    3GB / 4GB / 6GB
    ROM
    32GB / 64 GB
    External Storage
    Micro SD Card, Up To 400 GB





    Camera & Battery

    Rear
    Dual 13 + 5 Megapixel, (f/2.2), LED Flash
    Features
    Geo-tagging, touch focus, face detection, HDR, panorama
    Front
    8 Megapixel, f/2.2, LED Flash, @1080p
    Video
    1080p@30fps
    Battery
    Non Removable Li-Po 5000 mAh





    Communication & Sensors

    WLAN

    Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, Hotspot,

    GPS

    Yes, With A-GPS, GLONASS, BDS

    NFC

    No

    Bluetooth

    Yes, 4.2, A2DP

    Radio

    Yes

    USB

    MicroUSB 2.0

    Sensor

    Fingreprint (Rear-Mounted), Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass

    Other Features, Color & Price

    Features
    > Fast Bettary Charging
    > Document Viewer
    > Photo / Video Editor
    > MP3/WAV/eAAC+/Flac Player
    > MP4 / WMV / H.265 Player
    Colour
    Black, Grey
    Price
    About 160 EUR
    Price in India
    Rs. 10,999



    *

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post